थाइलैंड के नए प्रधानमंत्री

प्रश्न-जून, 2019 में थाइलैंड का नया प्रधानमंत्री किसे चुना गया है?
(a) यिंगलुक शिनावात्रा
(b) थाकसिन शिनवात्रा
(c) प्रयुत्त चान-ओ-चा
(d) फियू थाई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2019 को जुंटा प्रमुख प्रयुत्त चान-ओ-चा को थाइलैंड का नया प्रधानमंत्री चुना गया।
  • थाइलैंड की संसद ने नए प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की।
  • प्रयुत्त ने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी 40 वर्षीय अरबपति थानॉर्थन ज्वांगरू को पराजित किया।
  • प्रयुत्त को 500 मत प्राप्त हुए जबकि थानॉर्थन को मात्र 244 मत ही प्राप्त हुए।
  • बहुमत के लिए 375 मतों की आवश्यकता होती है।
  • प्रयुत्त को फ्लांग प्राचरर्थ पार्टी का समर्थन प्राप्त था।
  • उन्होंने वर्ष 2014 में फियू थाई का तख्तापलट करने का नेतृत्व किया था।
  • वर्ष 2014 के बाद से वह देश के पहले असैन्य प्रधानमंत्री हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bangkokpost.com/news/politics/1689860/house-senate-elect-prayut-thailands-new-prime-minister
https://www.straitstimes.com/asia/se-asia/thai-parliament-in-marathon-debate-before-voting-for-the-next-prime-minister
https://asia.nikkei.com/Politics/Turbulent-Thailand/Thailand-s-Prayuth-wins-new-term-as-prime-minister