त्रिपुरा विधान सभा द्वारा मृत्युदंड के खिलाफ प्रस्ताव पारित

Tripura Legislative Assembly passed a resolution against the death penalty

प्रश्न-भारत के किस पूर्वोत्तर राज्य ने मृत्युदंड के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया है।
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) असम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मृत्युदंड के विरुद्ध 7 अगस्त 2015 को त्रिपुरा विधान सभा ने एक प्रस्ताव पारित किया।
  • त्रिपुरा सरकार मृत्युदंड के बजाय मृत्युपर्यंत कारावास की सजा दिए जाने की पक्षधर है।
  • विधायक जितेंद्र सरकार ने विधान सभा में एक संकल्प प्रस्ताव के द्वारा मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है।
  • यह प्रस्ताव भारतीय दंड संहिता की धारा 302 में संशोधन के लिए केंद्र सरकार एवं विधि आयोग के समक्ष भेजा जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि राष्ट्रपति को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 के अंतर्गत मृत्यु की सजा प्राप्त व्यक्ति को क्षमा प्रदान करने की शक्ति प्राप्त है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/tripura-assembly-passes-resolution-against-death-penalty/article7512195.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/tripura-assembly-passes-resolution-to-end-dealth-penalty/1/457027.html