त्रिपुरा के पहले विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना को मंजूरी

The Department of Commerce of the Ministry of Commerce and Industry approved the establishment of the first Special Economic Zone in Tripura.
प्रश्न-त्रिपुरा के पहले विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की स्वीकृति किस मंत्रालय ने दी?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 4 अक्टूबर, 2019 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग ने त्रिपुरा में पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की।
  • विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम में पश्चिम जलेफा गांव में की जाएगी।
  • इसकी लागत लगभग 1550 करोड़ रुपये आकलित की गई है।
  • कृषि-आधारित विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना का प्रस्ताव जून, 2019 में प्रस्तुत किया गया था।
  • विशेष आर्थिक क्षेत्र में रबर आधारित उद्योग, टायर, सर्जिकल धागे, कपड़ा और परिधान, बांस उद्योग, कृषि आधारित प्रसंस्करण आदि की इकाइयां स्थापित की जाएगी।
  • स्थापना के बाद पहले 5 वर्ष तक विशेष आर्थिक क्षेत्र की इकाइयों के विकास, संचालन और रख-रखाव के लिए आयातित और घरेलू खरीद वाले उत्पाद शुल्क रहित होंगे।
  • साथ ही इन 5 वर्षों तक विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थापित इकाइयों से निर्यात, आय पर आयकर अधिनियम की धारा 10 एए के तहत 100% आयकर छूट प्रदान की जाएगी।
  • साथ ही अगले 5 वर्षों के लिए 50% की छूट प्रदान की जाएगी और 50% प्रतिवर्ष अन्य 5 वर्ष के लिए वापस माल पर निर्यात लाभ प्रदान किया जाएगा।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/tripura-gets-its-first-ever-sez/articleshow/71451337.cms

https://knnindia.co.in/news/newsdetails/state/central-govt-approves-setting-up-special-economic-zone-sez-in-tripura

http://www.sezindia.nic.in/