तेल पीने वाले जीवाणु की खोज

Unique ‘oil-eating’ bacteria discovered in world’s deepest ocean trench
प्रश्न-वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में तेल खाने वाले (Oil-eating) जीवाणु की खोज की गई है। ये जीवाणु निम्नलिखित में से किस महासागर में पाए गए हैं?
(a) हिंद महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में वैज्ञानिकों द्वारा समुद्र में ऐसे जीवाणु की खोज की गई है, जो तेल का भक्षण कर सकता है।
  • वैज्ञानिकों को यह जीवाणु प्रशांत महासागर में स्थित सबसे गहरी खाई (Trench) मारियाना ट्रेंच में मिला है।
  • वैज्ञानिकों को इस जीवाणु की उपस्थिति तब पता चली जब उन्होंने 11000 मीटर की गहराई में स्थित मारियाना ट्रेंच से प्राप्त किए गए नमूने (Sample) का अध्ययन किया।
  • इस नमूने का अध्ययन चीन के ओशन विश्वविद्यालय (Ocean University) तथा ‘ईस्ट एंजेलिया विश्व विद्यालय (East Anglia University) UK के शोधकर्ताओं की टीम द्वारा किया गया था।
  • शोधकर्ताओं ने बताया कि लाए गए नमूने में अध्ययन के उपरांत, हाइड्रोकार्बन डीग्रेडिंग जीवाणु (Hydrocarbon Degrading Bacteria) के एक नए समूह की उपस्थिति का पता चला है।
  • हम जानते हैं कि हाइड्रोकार्बन, हाइड्रोजन एवं कार्बन के संयोग से बने यौगिक होते है और ये भूमिगत तेल के प्रमुख अवयव होते हैं।
  • ये सूक्ष्म जीव (Microorganisms) आवश्यक रूप से इन तेलों में मिलने वाले इन हाइड्रोकार्बन यौगिकों का भक्षण कर लेते हैं।
  • यही सूक्ष्म जीव प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, सूनामी आदि के समय हुए तेल रिसाव को समाप्त करने में भी अहम भूमिका अदा करते हैं।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.independent.co.uk/news/science/bacteria-oil-eating-mariana-trench-uea-pollution-a8866911.

htmlhttps://www.uea.ac.uk/about/-/unique-oil-eating-bacteria-found-in-world-s-deepest-ocean-trench