तेलंगाना राज्य में नए जिलों का पुनर्गठन

K. Chandrasekhar Rao inaugurates Siddipet district

प्रश्न-हाल ही में तेलंगाना राज्य में कितने जिलों के पुनर्गठन की घोषणा की गयी है?
(a) 10
(b) 15
(c) 21
(d) 20
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2016 को विजय दशमी के दिन तेलंगाना की सरकार द्वारा राज्य में 21 नए जिलों के पुनर्गठन की घोषणा की गयी।
  • नव सृजित सिद्दीपेट जिले का उद्घाटन मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने किया, जो मेढक जिले से अलग होकर बना है।
  • अब राज्य में जिलों की कुल संख्या 31 हो गयी है।
  • नए जिलों के पुनर्गठन का उद्देश्य बेहतर प्रशासन देना और सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करना है।
  • जिलों के पुनर्गठन के साथ ही मंडलों, राजस्व मंडलों और अन्य प्रशासनिक इकाईयों को भी पुनर्गठित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि 2 जून, 2014 को तेलंगाना भारत का 29वां राज्य बना था। उस समय राज्य में 10 जिले थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/telangana/k-chandrasekhar-rao-inaugurates-siddipet-district/article9207872.ece
https://www.facebook.com/TelanganaCMO/photos/?tab=album&album_id=533494013522122
http://www.ndtv.com/telangana-news/telangana-map-redrawn-adding-21-new-districts-1472800