तेलंगाना में बेरोजगारी भत्ता का प्रस्ताव

प्रश्न-22 फरवरी, 2019 को प्रस्तुत तेलंगाना बजट 2019-20 में बेरोजगारी भत्ता हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया है?
(a) 1575 करोड़ रुपये
(b) 1625 करोड़ रुपये
(c) 1810 करोड़ रुपये
(d) 1915 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने विधान सभा में अंतरिम बजट 2019-20 पेश किया।
  • बजट 2019-20 में 18201683.69 लाख रुपये का व्यय अनुमानित है जो विगत वर्ष की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है।
  • राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 2.81 प्रतिशत है।
  • बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में बेरोजगारी भत्ते के प्रस्ताव की घोषणा की।
  • बेरोजगारी भत्ते के रूप में राज्य सरकार राज्य के पात्र युवा बेरोजगारों को प्रतिमाह 3016 रुपये प्रदान करेगी।
  • बेरोजगारी भत्ता हेतु बजट में 1810 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://finance.telangana.gov.in/FM-Budget-Speech.html
https://finance.telangana.gov.in/downloads/Doc-3%20Vote%20on%20Account%202019-20.pdf https://finance.telangana.gov.in/downloads/Telangana%20Budget%20at%20a%20Glance%202019.pdf