तेलंगाना में बाल संरक्षण इकाई की स्थापना

telangana district child protection units

प्रश्न-किस राज्य द्वारा सभी 31 जिलों में बाल संरक्षण इकाइयों की स्थापना की गई है?
(a) मेघालय
(b) केरल
(c) उड़ीसा
(d) तेलंगाना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • तेंलगाना सरकार द्वारा बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए सभी 31 जिलों में जिला बाल संरक्षण इकाई’ (District Child Protection Units) की शीघ्र स्थापना की जायेगी।
  • अभी तक 10 जिलों में ही ‘जिला बाल संरक्षण इकाई’ स्थापित हो सकी है, शेष 21 जिलों में आने वाले दिनों में इसका विस्तार किया जाएगा।
  • बाल संरक्षण इकाई (CPU) बाल अधिकार को समन्वित और लागू करेगी। इसका प्रमुख उद्देश्य बालश्रम से बच्चों की रक्षा एवं उनकी तस्करी को रोकना तथा ‘किशोर न्याय अधिनियम’ (Juvenile Justice Act) को लागू करना है।

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/india/telangana-govt-to-set-up-child-protection-units-in-all-31-districts-5221167/
http://www.millenniumpost.in/nation/telangana-govt-to-set-up-child-protection-units-in-all-31-dists-304939