तेलंगाना में पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन

Mega food park inaugurated in Telangana
प्रश्न-6 सितंबर, 2019 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने तेलंगाना के लक्कमपल्ली गांव में स्थापित राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया। यह गांव तेलंगाना के किस जिले में स्थित हैं?
(a) अदिलाबाद
(b) निजामाबाद
(c) करीमनगर
(d) निर्मल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 6 सितंबर, 2019 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने तेलंगाना में स्थापित पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया।
  • यह मेगा फूड पार्क तेलंगाना के निजामाबाद जिले में स्थित लक्कमपल्ली गांव में स्थापित किया गया है।
  • इस मेगा फूड पार्क का प्रमोटर मेसर्स स्मार्ट एग्रो फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड है।
  • इस फूड पार्क के पास गोदाम, कोल्ड स्टोरेज और डीप फ्रीज भंडार बनाया गया है।
  • इस फूड पार्क में 22 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा।
  • स्मार्ट एग्रो मेगा फूड पार्क की स्थापना होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार में वृद्धि होगी साथ ही लाखों किसान इससे लाभान्वित होंगे।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/agriculture/mega-food-park-inaugurated-in-telangana/articleshow/71013524.cms

https://www.aninews.in/news/national/general-news/mega-food-park-inaugurated-in-telangana20190907062313/

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/250-cr-mega-food-park-set-up-in-telangana/article29354486.ece