तेलंगानाः MSMEs हेतु पोर्टल लांच

MSME networking portal launched

प्रश्न-हाल ही में तेलंगाना राज्य के MSMEs हेतु लांच किया गया पोर्टल है-
(a) तेलंगाना स्टेट ग्लोबललिंकर
(b) तेलंगाना स्टेट वर्ल्डलिंकर
(c) तेलंगाना स्टेट यूनिवर्सललिंकर
(d) तेलंगाना स्टेट लिंकर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2019 को तेलंगाना राज्य के MSMEs हेतु तेलंगाना स्टेट ग्लोबललिंकर (ts-msme.glolballinker. com) नामक पोर्टल लांच किया गया।
  • पोर्टल राज्य में 2.3 मिलियन से अधिक MSMEs का डिजिटलीकरण करेगा।
  • पोर्टल सूक्ष्म, लघु और मध्यमउद्यमों को एक ऑनलाइन उत्पाद सूची और ई-कॉमर्स स्टोर समेत एक डिजिटल प्रोफाइल प्रदान करेगा।
  • इसके अलावा यह खरीददारों और आपूर्तिकर्ताओं की पहचान करने के लिए वैश्विक नेटवर्किंग अवसरों तक पहुंच भी उपलब्ध कराएगा।
  • भारत में MSMEs का प्रदर्शन-
  • वर्ष 2015-16 (अनुमानित) में भारत में MSMEs की संस्था 53.37 मिलियन थी, जो वर्ष 2016-17 (अनुमानित) में बढ़कर 55.78 मिलियन हो गई।
  • जबकि वर्ष 2015-16 (अनुमानित) में MSMEs में रोजगारों की संख्या 123.12 मिलियन थी, जो बढ़कर वर्ष 2016-17 (अनुमानित) में 129.42 मिलियन हो गई।
  • वर्ष 2000-01 में यह संख्या मात्र 23.87 मिलियन थी, जिसने सोलह-सत्रह वर्षों के दौरान उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी कर देश के नागरिकों को रोजगार प्रदान करने में MSMEs की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/govt-unveils-portal-for-msmes/article26657168.ece

https://msme.gov.in/

http://www.newindianexpress.com/states/telangana/2019/mar/28/telangana-govt-launches-digital-portal-for-msmes-1957023.html