तृतीय राष्ट्रीय मानक कान्क्लेव का आयोजन

3rd National Standards Conclave

प्रश्न-तृतीय राष्ट्रीय मानक कान्क्लेव (3rd National Standards Conclave) का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23-24 जून, 2016 को नई दिल्ली में वाणिज्य विभाग, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड फॉर सर्टिफिकेशन बाडीज (एनएबीसीबी) एवं इसके अन्य भागीदारों द्वारा तृतीय राष्ट्रीय मानक कान्क्लेव का आयोजन किया गया।
  • दो दिवसीय कान्क्लेव का उद्घाटन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया।
  • इसका उद्देश्य वैश्विक व्यापार के बदलते परिदृश्य में ‘मानक’ के बढ़ते महत्व पर जागरूकता लाना, केंद्र सरकार के मंत्रालयों, राज्य सरकारों, विनियामक/मानक स्थापित करना और अनुरूपता मूल्यांकन के निकायों को तैयार करना है।
  • कान्क्लेव का आयोजन टैरिफ के महत्व कम होने और माल सेवाओं में व्यापार से जुड़े मानकों और विनियमन के बढ़ते प्रभाव की पृष्ठभूमि में किया जा रहा है।
  • यह स्वीकार किया जाना चाहिए कि मानकों के अंतर घरेलू बाजार के लिए कम और निर्यात के लिए उच्च, वाला दौर बीत चुका है और यदि भारतीय उद्योग जगत को अपना अस्तित्व बनाए रखना है और उन्नति करनी है तो उसे वैश्विक मानक अपनाने होंगे।
  • यह कान्क्लेव प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ और मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52598
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146396
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/3rd-national-standards-conclave-116062200671_1.html
http://www.moneycontrol.com/news/current-affairs/national-standards-conclave-to-startjune-23_6910941.html