तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2015-16

The third bi-monthly Monetary Policy, 2015-16

प्रश्न-4 अगस्त, 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. राघुराम जी. राजन ने तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2015-16 के दौरान विकास दर कितने प्रतिशत रहने की संभावना व्यक्त की है?
(a) 7.5 प्रतिशत
(b) 7.6 प्रतिशत
(c) 7.8 प्रतिशत
(d) 8.0 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) के गवर्नर डॉ. रघुराम जी. राजन द्वारा तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2015-16 (Third Bi-Monthly Monetary Policy, 2015-16) वक्तव्य जारी किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति में नीति दरों, आरक्षित अनुपात एवं उधार/जमा दरों को अपरिवर्तित रखा है।
  • तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में ‘चल-निधि समायोजन सुविधा’ (LAF: Liguidity) के अंतर्गत रिपो दर में कोई परिवर्तन किए बिना इसे 7.25 प्रतिशत रखा गया है।
  • ज्ञातव्य है कि 2 जून, 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ‘द्वितीय द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2015-16’ में रिपो दर 7.50 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटाकर 7.25 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के नगद आरक्षित अनुपात (CRR: Cash Reserve Ratio) को अपरिवर्तित रखते हुए इसे ‘निवल मांग और मियादी देयताओं’ (NDTL: Net Demand and Time Liabilities) के 4.0 प्रतिशत पर रखा गया है।
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के ‘सांविधिक चलनिधि अनुपात’ (SLR:Statutory Liquidity Ratio) को अपरिवर्तित रखते हुए 21.5 प्रतिशत पर रखा गया है।
  • इसके परिणाम स्वरूप चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत ‘प्रत्यावर्तनीय रिपो दर’ (Reverse Repo Rate) 6.25 प्रतिशत तथा ‘सीमांत स्थायी सुविधा दर’ (Marginal Standing Facility Rate) और बैंक दर 8.25 प्रतिशत रहेंगी।
  • उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान विकास दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।
  • गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने अपने द्वितीय द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2015-16 में वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान विकास दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

संबंधित लिंक भी देखें….
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=26419
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=34073