तीसरी हिमाचल प्रदेश विज्ञान कांग्रेस

3rd Himachal Pradesh Science Congress 22nd-23rd October.

प्रश्न-हाल ही में तीसरी हिमाचल प्रदेश विज्ञान कांग्रेस कहां आयोजित हुई?
(a)  शिमला
(b) धर्मशाला
(c)  मंडी
(d) मनाली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • तीसरी हिमाचल प्रदेश विज्ञान कांग्रेस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मंडी में आयोजित हुई।
  • इसका आयोजन संयुक्त रूप से हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (HIMCOSTE) और आईआईटी, मंडी द्वारा किया गया।
  • इसका मुख्य विषय (Theme)- ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप के माध्यम से ग्रामीण उत्थान’ (Rural Upliftment through Science and Technology Interventions) था।




  • इस कांग्रेस में वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं ने ग्रामीण परिवर्तन के लिए प्रासंगिक प्रौद्योगिकियों/उत्पादों में हालिया प्रगति और भविष्य के रुझानों पर विचार-विमर्श किया।
  • लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://iitmandi.ac.in/administration/advrt/3rdhpsc_Brochure.pdf
http://iitmandi.ac.in/3rd_hpsc/