तीसरी एशियाई पुरुष U-23 वालीबॉल चैंपियनशिप, 2019

प्रश्न-11 अगस्त, 2019 को संपन्न तीसरी एशियाई पुरुष U-23 वॉलीबॉल चैंपियनशिप, 2019 का स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) जापान
(b) चीनी ताइपे
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) विएतनाम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3-11 अगस्त, 2019 के मध्य द्विवर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता एशियाई पुरुष U-23 वालीबॉल चैंपियनशिप, 2019 (तीसरी) नाय प्यी ता (NayPyi Taw), म्यांमार में संपन्न हुई।
  • एशियाई वालीबॉल कंफेडेरेशन (AVC) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में एशिया एवं ओसियाना की पुरुष U-23 राष्ट्रीय टीमें प्रतिभाग करती हैं।
  • इस बार मेजबान म्यांमार, भारत, ऑस्ट्रेलिया, चीन, थाईलैंड आदि 16 टीमों ने फाइनल्स में हिस्सा लिया।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-चीनी ताइपे (3-1 से), स्वर्ण पदक
  • उपविजेता-भारत, रजत पदक
  • तीसरा स्थान-जापान, कांस्य पदक
  • चतुर्थ स्थान-पाकिस्तान
  • जुलाई, 2019 (13-21 जुलाई) में संपन्न एशियाई महिला U-23 वालीबॉल चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक चीन ने फाइनल में उत्तर कोरिया को पराजित कर जीत लिया था।
  • प्रतियोगिता का कांस्य पदक विएतनाम ने थाईलैंड को पराजित कर जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.firstpost.com/sports/asian-mens-u-23-volleyball-championships-india-clinch-silver-after-losing-final-to-chinese-taipei-7146141.html
https://asianvolleyball.net/new/2019-asian-mens-u23-volleyball-championship/