तीसरी एशियन युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2019

3rd Asian Youth Athletics Championships 2019

प्रश्न-17 मार्च, 2019 को हांगकांग में संपन्न तीसरी एशियन युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किसने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) चीनी ताइपे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • द्विवार्षिक एशियन युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण (2019) 15-17 मार्च, 2019 के मध्य हांगकांग में संपन्न हुआ।
  • चीन ने चैंपियनशिप में 12 स्वर्ण, 11 रजत एवं 8 कांस्य पदक सहित कुल 31 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • भारत कुल 26 पदक (8 स्वर्ण, 9 रजत एवं 9 कांस्य) प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा।
  • थाबीथ फिलिप महेश्वरन (लंबी कूद)
  • मेजबान हांगकांग 1 स्वर्ण और 2 रजत पदक प्राप्त कर पदक तालिका में 8वें स्थान पर रहा।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://athleticsasia.org/index.php/results

https://www.singaporeathletics.org.sg/3rd-asian-youth-athletics-championships-2019

http://athleticsasia.org/?jfb1=3