तीसरा भारत-जर्मन पर्यावरण फोरम, 2019

प्रश्न-13 फरवरी, 2019 को तीसरे भारत-जर्मन पर्यावरण फोरम का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2019 को ‘तीसरे भारत-जर्मन पर्यावरण फोरम’ (Third Indo-German Environment Forum) का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस एक दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) था-‘‘स्वच्छ वायु, हरित अर्थव्यवस्था’’ (Cleaner Air, Greener Economy)।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन भारत और जर्मनी के पर्यावरण मंत्रालयों द्वारा जर्मन बिजनेस की एशिया-प्रशांत समिति एवं फिक्की के सहयोग से किया गया था।
  • इसमें विभिन्न मंत्रालयों उद्योगों तथा गैर-सरकारी संगठनों के लगभग 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इस अवसर पर भारत और जर्मनी के मध्य स्वच्छ वायु और वस्त्र क्षेत्र के लिए संदर्भ की तैयारी के बारे में दो संयुक्त आशय घोषणा-पत्र का भी अदान-प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188538

http://envfor.nic.in/content/third-indo-german-environment-forum-igenvf-new-delhi-india