तीसरा अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन सम्मेलन, 2019

3rd-International-EV-Conclave-2019-1
प्रश्न-9 अगस्त, 2019 को तीसरा अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) गुरुग्राम
(c) बेंगलुरू
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 9 अगस्त, 2019 को तीसरा अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन सम्मेलन (3rd International Electric Vehicle Conclave), 2019 गुरुग्राम (हरियाणा) के मानेसर स्थित अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT) में आयोजित किया गया।
  • उद्देश्य-एक ज्ञान साझेदारी प्लेटफॉर्म का सृजन करना था, ताकि ऑटोमोटिव क्षेत्र में सभी स्तरों पर सूचनाओं का प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके।
  • यह सम्मेलन इंडिया एनर्जी स्टोरेज एलायंस (IESA) के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन में 80 से भी अधिक संगठनों के 200 से भी ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिक गतिशीलता में हुई वृद्धि के तहत ऑटोमोटिव सेक्टर की मांगों को पूरा करने के लिए यह सम्मेलन वर्ष 2017 से आयोजित किया जा रहा है।
  • अगले सम्मेलन का आयोजन जुलाई, 2020 में किया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.climatesamurai.com/electric-vehicles/icat-and-iesa-brings-together-3rd-international-electric-vehicle-conclave/

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1581646