तीव्र मिशन इंद्रधनुष

Health Ministry to launch Intensified Mission Indradhanush

प्रश्न-1 अगस्त, 2017 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्ण टीकाकरण कवरेज में तेजी लाने और निम्नटीकाकरण कवरेज वाले शहरी क्षेत्रों एवं अन्य इलाकों पर अपेक्षाकृत ज्यादा ध्यान देने हेतु मंत्रालय द्वारा ‘तीव्र मिशन इंद्रधनुष’ लांच किया जाएगा। इसके अनुसार किस वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण कवरेज का लक्ष्य रखा गया है?
(a) वर्ष 2019
(b) वर्ष 2018
(c) वर्ष 2020
(d) वर्ष 2022
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2017 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्ण टीकाकरण कवरेज में तेजी लाने और निम्न टीकाकरण कवरेज वाले शहरी क्षेत्रों एवं अन्य इलाकों पर अपेक्षाकृत ज्यादा ध्यान देने हेतु मंत्रालय द्वारा ‘तीव्र मिशन इंद्रधनुष’ लांच किया जाएगा।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2018 तक पूर्ण टीकाकरण कवरेज का लक्ष्य है।
  • तीव्र मिशन इंद्रधनुष के तहत कुल मिलाकर 118 जिलों, 17 शहरी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर राज्यों के 52 जिलों को लक्षित किया जाएगा।
  • योजना के मुताबिक राज्य 7 अक्टूबर, 2017 से निरंतर चार महीनों तक हर माह की सात तारीख से सात कार्य दिवसों के दौरान तीव्र मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाएगी, जिसमें रविवार, अवकाश एवं सामान्य टीकाकरण दिवस शामिल नहीं है।
  • तीव्र मिशन इंद्रधनुष के तहत उन शहरी क्षेत्रों पर अपेक्षाकृत ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, जिन पर मिशन इंद्रधनुष के तहत ध्यान केंद्रित नहीं किया जा सका था।
  • राष्ट्रीय स्तर पर कैबिनेट सचिव और राज्य स्तर पर मुख्य सचिव इस दिशा में हो रही तैयारियों एवं प्रगति की समीक्षा करेंगे।
  • तीव्र मिशन इंद्रधनुष की एक विशेषता यह है कि इसके तहत अन्य मंत्रालयों/विभागों विशेषकर महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज, शहरी विकास, युवा मामले, एनसीसी इत्यादि से जुड़े मंत्रालयों एवं विभागों के साथ सामंजस्य बैठाने पर अपेक्षाकृत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) का मुख्य उद्देश्य 12 टीका निवारणीय रोगों से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर एवं रुग्णता में कमी लाना है।
  • विगत वर्षों में यह देखा गया है कि टीकाकरण कवरेज में वृद्धि की गति धीमी पड़ गई थी और वर्ष 2009 एवं वर्ष 2013 के बीच इसमें 1 प्रतिशत वार्षिक की दर से वृद्धि हुई।
  • इस कवरेज में तेजी लाने हेतु वर्ष 2015 में ‘मिशन इंद्रधनुष’ की परिकल्पना की गई थी। जिससे पूर्ण टीकाकरण कवरेज को काफी तेजी से 90 प्रतिशत के स्तर पर पहुंचाया जा सके।
  • ‘मिशन इंद्रधनुष’ के चार चरणों को देश के 528 जिलों में पूरा किया जा चुका है।
  • ‘मिशन इंद्रधनुष’ के तहत अब तक 2.47 करोड़ से ज्यादा बच्चों और लगभग 67 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169354
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66337