तिरुवनंतपुरमः सुशासन पर क्षेत्रीय बैठक

Inter-Ministerial meetings on Citizens Charter and e-Governance

प्रश्न-हाल ही में किस स्थान पर सुशासन (Good Governance) पर क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया?
(a) तिरुवनंतपुरम, केरल
(b) मुंबई, महाराष्ट्र
(c) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(d) बंगलुरू, कर्नाटक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10-11 दिसंबर, 2018 को तिरूअंतरपुरम, केरल मेंसुशासन पर क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया।
  • गौरतलब है, कि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायतविभाग (डीएपीआरजी) ने नागरिक चार्टर और ई-गवर्नेंस पर इस अंतर-मंत्रालयी बैठक काआयोजन किया था।
  • इस क्षेत्रीय बैठक में 15 राज्यों एवं 8 केंद्रशासित प्रदेशों और पांचआकांक्षी जिलों (Five Aspirational Districts) के कलेक्टरों सहित कुल 52 प्रतिभागी शामिल हुए।\
  • इस तरह की क्षेत्रीय बैठकों के आयोजन काउद्देश्य विभिन्न राज्यों में सुशासन की सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करने पर जोरदेना है।

लेखक-धीरेंद्रत्रिपाठी

संबंधित लिंक…

http://www.uniindia.com/daprg-to-hold-inter-ministerial-meetings-on-e-governance/south/news/1434428.html

https://www.devdiscourse.com/article/headlines/285264-daprg-to-hold-inter-ministerial-meetings-on-citizens-charter-and-e-governance