ताशी-नुंग्सी सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाली दुनिया की प्रथम जुड़वा बहनें

प्रश्न-ताशी-नुंग्सी मलिक द्वारा सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने की पहल में उन्होंने प्रथम कौन-सी चोटी पर चढ़ाई से शुरूआत की थी?
(a) माउंट किलिमंजारो

(b) माउंट एवरेस्ट
(c) माउंट एल्ब्रुस
(d) माउंट मेककिनले
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2014 को ताशी मलिक तथा नुंग्सी मलिक द्वारा सात महाद्वीपों के सर्वोच्च चोटियों पर चढ़ने का अभियान अंटार्कटिका की सर्वोच्च पर्वत शृंखला माउंट विनसन मासिफ की फतह (विजय) के साथ समाप्त हो गया।
  • ताशी मलिक तथा नुंग्सी मलिक सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाली दुनिया की प्रथम जुड़वा बहनें हैं।
  • 23 वर्षीय ताशी-नुंग्सी देहरादून की निवासी हैं, उनके पिता सेना के रिटायर्ड कर्नल हैं।
  • ताशी-नुंग्सी द्वारा यह अभियान देश में महिलाओं के सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ प्रचार एवं इसी प्रकार के अन्य कार्यक्रमों से संबंधित है।
  • इनके द्वारा सर्वप्रथम फरवरी, 2012 में ‘माउंट किलिमंजारो’, मई, 2013 में ‘माउंट एवरेस्ट’, अगस्त 2013 में ‘माउंट एल्ब्रुस’, जनवरी 2014 में ‘माउंट अकोनकागुआ’, मार्च 2014 में ‘माउंट कार्स्टेस्ज पिरामिड’, जून 2014 में माउंट मेककिनले तथा अंत में दिसंबर, 2014 में माउंट विनसन मासिफ की चोटी को फतह किया गया।
    संबंधित लिंक भी देखें…
    http://www.nungshitashi.com/about-mission-2for7/
    http://www.thestatesman.net/news/94452-SKY-IS-THE-LIMIT.html