तारली सिंचाई परियोजना

प्रश्न-तारली सिंचाई परियोजना किस राज्य से संबंधित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गोवा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के सतारा जिले में स्थित तारली सिंचाई परियोजना हेतु 1610 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
  • चौथी बार राज्य सरकार ने इस परियोजना हेतु संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।


  • जिसमें कृष्णा नदी की सहायक तारली (Tarli) नदी पर 8 लिफ्ट सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं।
  • इस परियोजना से तारली घाटी में 6,507 हेक्टेयर और सतारा जिले के मान और खातव (Khatav) तालुका में 8,876 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी।
  • इस परियोजना हेतु केंद्रीय जल आयोग से अनुमति ली जाएगी।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/maha-approves-rs-1-610-cr-for-tarli-irrigation-project-118100900934_1.html
https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-mumbai/tarli-project-in-satara-to-get-rs-1610-cr/article25174462.ece