तापी गैस पाइपलाइन परियोजना से संबंधित बैठक, 2019

TAPI meeting
प्रश्न-19 मई, 2019 को तापी गैस पाइपलाइन परियोजना से संबंधित बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) अश्गाबात
(b) नई दिल्ली
(c) इस्लामाबाद
(d) कंधार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 19 मई, 2019 को तापी (TAPI: Turkmenistan-Afghanistan-Pakistan-India) गैस पाइपलाइन परियोजना से संबंधित बैठक अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान में संपन्न हुई।
  • उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2019 में तापी गैस पाइपलाइन परियोजना के पाकिस्तानी खंड का शिलान्यास किया जाएगा।
  • तापी गैस पाइलाइन परियोजना पाकिस्तान में 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।
  • इससे संबंधित तैयारियों के लिए यह बैठक संपन्न हुई।
  • गौरतलब है कि दिसंबर, 2015 में इस परियोजना के तुर्कमेनिस्तान खंड तथा फरवरी, 2008 में इस के परियोजना अफगानिस्तान खंड का शिलान्यास किया जा चुका है।
  • तापी गैस पाइपलाइन की विशेषता

(i) इस परियोजना की लंबाई 1814 किमी. है।

(ii) इस परियोजना से भारत को 30 वर्ष की अवधि में 38 एमएमएससीएमडी (MMSCMD: Million Metric Standard Cubic Meter Per Day) प्राकृतिक गैस की आपूर्ति होगी।

(iii) तापी गैस परियोजना की लागत 7.6 बिलियन यू.एस. डॉलर है।

(iv) भारत अप्रैल, 2008 में ‘टैप (TAP: Turkmenistan, Afghanistan and Pakistan) परियोजना में शामिल हुआ जिससे इसका नाम तापी परियोजना हो गया।

(v) मई, 2012 में भारतीय कंपनी गेल (GAIL) ने तुर्कमेनिस्तान की कंपनी तुर्कमानगेस के साथ गैस आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किया।

(vi) तापी गैस पाइपलाइन भारत में फजिल्का, पंजाब से प्रवेश करेगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/tapi-meeting-to-take-place-in-turkmenistan-today-119051900567_1.html

https://www.aninews.in/news/world/asia/tapi-meeting-to-take-place-in-turkmenistan-today20190519180530/

http://www.ssgcp.com/2018/%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A5%80-%E0%A4%97%E0%A5%88%E0%A4%B8-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%AA%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C/