ताइजुल इस्लाम

प्रश्न-एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के पदार्पण (Debut) मैच में हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज कौन हैं?
(a) लथिस मलिंगा
(b) अब्दुल रज्जाक
(c) फिदेल एडवर्ड्स
(d) ताइजुल इस्लाम
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2014 को बांग्लादेश के बाएं हांथ के स्पिन गेंदबाज ताइजुल इस्लाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • ध्यातव्य है कि अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी द्वारा पदार्पण मैच में लगाया गया यह पहला हैट्रिक है।
  • ताइजुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पदार्पण मैच के सात ओवरों में 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किया।
  • बांग्लादेश ने 5 मैचों की श्रृखंला में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया जिसके अंतिम मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु ताइजुल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/news/2014/match-reports/83312/taijul-leads-bangladesh-to-series-sweep
http://www.espncricinfo.com/India/content/player/401057.html