तमिलनाडु स्वास्थ्य प्रणाली सुधार कार्यक्रम

प्रश्न-जून, 2019 में भारत सरकार, तमिलनाडु सरकार एवं विश्व बैंक ने तमिलनाडु स्वास्थ्य प्रणाली सुधार कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु कितनी राशि के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) 250 मिलियन डॉलर
(b) 265 मिलियन डॉलर
(c) 285 मिलियन डॉलर
(d) 295 मिलियन डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2019 भारत सरकार, तमिलनाडु सरकार एवं विश्व बैंक ने तमिलनाडु स्वास्थ्य प्रणाली सुधार कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु 285 मिलियन डॉलर राशि के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य तमिलनाडु में स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाना, गैर-संक्रमणीय रोगों में कमी लाना एवं प्रजनन तथा शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में समानता अंतरालों को कम करना है।
  • उल्लेखनीय है कि नीति आयोग स्वास्थ्य द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकांक में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।
  • तमिलनाडु की मातृत्व मृत्यु दर वर्ष 2005 के प्रति 100000 जीवित जन्मों (Live Births) में 90 मौतों की तुलना में वर्ष 2015-16 में घटकर 62 मौतों पर आ गई है।
  • जबकि इसी अवधि शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 में जीवित जन्म 30 मौतों से कम होकर 20 हो गई है।
  • इन प्रभावी लाभों के बाद भी कई जिलों में स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता एवं प्रजनन तथा शिशु देखभाल में अंतर सहित कुछ चुनौतियां वर्तमान में भी विद्यमान हैं।
  • तमिलनाडु में गैर-संक्रमणीय रोगों से होने वाली मौतों की राज्य में होने वाली मौतों में हिस्सेदारी लगभग 69 प्रतिशत है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190265
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/tamil-nadu-health-system-reform-programme-gets-287-mn-loan-from-world-bank-119060500211_1.html