तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) की पहली महिला अध्यक्ष

Rupa Gurunath First Woman President of Tamil Nadu Cricket Association (TNCA)
प्रश्न-26 सितंबर, 2019 को किसने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) की पहली महिला अध्यक्ष बनने की उपलब्धि प्राप्त कर ली?
(a) इला अरुण
(b) रूपा गुरुनाथ
(c) आरती चलैय्या
(d) कामिनी सुंदरम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 26 सितंबर, 2019 को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) की 87वीं वार्षिक आम बैठक में रूपा गुरुनाथ को निर्विरोध TNCA का अध्यक्ष चुन लिया गया।
  • रूपा यह पद प्राप्त करने वाली प्रथम महिला हैं। इस प्रकार वह BCCI के किसी भी राज्य संघ की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला भी बन गईं।
  • रूपा, इंडिया सीमेंट के ओनर एन. श्रीनिवासन की बेटी और गुरुनाथ मयप्पन की पत्नी हैं।
  • मयप्पन पर IPL में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के चलते आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि एन. श्रीनिवासन BCCI के अध्यक्ष और ICC के चेयरमैन रह चुके हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/sports/former-bcci-chief-srinivasans-daughter-rupa-gurunath-elected-tnca-president/articleshow/71307927.cms

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/n-srinivasan-s-daughter-rupa-gurunath-becomes-1st-woman-to-head-a-state-unit-of-bcci-1603411-2019-09-26