तमिलनाडु का 33वां जिला

Kallakurichi now Tamil Nadu’s 33rd district

प्रश्न-तमिलनाडु में नवसृजित 33वें जिले का क्या नाम है?
(a) विल्लुपुरम
(b) कल्लाकुरिची
(c) यरकौड
(d) गलुगुमलै
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जनवरी, 2019 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने राज्य में एक नया 33वां जिला सृजित किए जाने की घोषणा की।
  • इस नए जिले का नाम कल्लाकुरिची होगा।
  • यह नया जिला राज्य के सबसे बड़े जिलों में से एक विल्लुपुरम का विभाजन करके बनाया जाएगा।
  • नवगठित क्षेत्र चावल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।
  • वर्तमान में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह


संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/india-news/kallakurichi-now-tamil-nadus-33rd-district-heres-why-palaniswami-govt-decided-on-its-creation/1437437/

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/cm-edappadi-k-palaniswami-declares-kallakurichi-33rd-district-of-tamil-nadu/articleshow/67447026.cms