तत्काल डीमैट खाता खोलने की सुविधा

Federal Bank launches instant demat account opening facility
प्रश्न-हाल ही में किस बैंक द्वारा तत्काल डीमैट खाता खोलने की सुविधा का शुभारंभ किया गया?
(a) फेडरल बैंक
(b) कॉर्पोरेशन बैंक
(c) एसबीआई
(d) एचडीएफसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में फेडरल बैंक ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन तत्काल डीमैट खाता खोलने की सुविधा का शुभारंभ किया।
  • फेडरल बैंक के ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल ‘फेडनेट’ (Fednet) पर लॉगिंग करके डीमैट खाता खोल सकते हैं।
  • हेफेडरल बैंक ने यह नया डिजिटल प्रस्ताव नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) के साथ संयुक्त रूप से प्रारंभ किया है।
  • शून्य पेपर वर्क वाली यह डीमैट खाता खोलने की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/federal-bank-launches-instant-demat-account-opening-facility/article28813441.ece

https://www.federalbank.co.in/dematerialization-information-on-demat-accounts#undefined1

https://www.fintechfutures.com/2019/08/federal-bank-launches-instant-online-demat-account/