ततैया की नई प्राजति की पहचान

New species of wasp identified in Goa
प्रश्न-हाल ही में गोवा के भारत के किस क्षेत्र में ततैया की नई प्रजाति की पहचान की गई?
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) विंध्य हिमालय
(d) उत्तर-पूर्व
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में वैज्ञानिकों द्वारा गोवा में कुदक्रमिया वंश की ततैया की एक नई प्रजाति की पहचान की गई।
  • इस नई प्रजाति की खोज पश्चिमी घाट के कोटिगाव वन्यजीव अभयारणय में की गई है।
  • ततैया का नाम ‘कुदक्रमिया रंगनेकरी’ (KudaKrumia rengneKari) गोवा के शोधकर्ता पराग रंगनेकर के नाम पर रखा गया है।
  • पराग रंगनेकर ‘बटरफ्लाइज ऑफ गोवा’ पुस्तक के लेखक हैं, जो संभवतः पश्चिमी घाट क्षेत्र में पाई जाने वाली तितलियों की प्रजातियां की तस्वीरों के साथ पहली मार्गदर्शिका है।
  • पराग रंगनेकर गोवा बर्ड कंजर्वेशन नेटवर्क के संस्थापक अध्यक्ष हैं।
  • उल्लेखनीय है कि ततैया हाइमनोप्टेरा श्रेणी और अपोक्रिटा उपश्रेणी का कीट है, जो न तो मधुमक्खी है और न ही चींटी।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/sci-tech/energy-and-environment/new-species-of-wasp-identified-in-goa/article27297766.ece