तख्त दर्शन यात्रा

प्रश्न-भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) द्वारा गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती को मनाने के लिए आयोजित ‘तख्त दर्शन यात्रा’ के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया गया है?
(a) अकाल तख्त साहिब
(b) पटना साहिब
(c) हजूर साहिब
(d) केशगढ़ साहिब
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर, 2019 को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (Indian Council for cultural Relations-ICCR) द्वारा गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती को मनाने वाले उत्सव के हिस्से के रूप में विभिन्न देशों के सिक्ख युवाओं के लिए तीन दिवसीय ‘तख्त दर्शन यात्रा’ का आयोजन किया गया।
  • ‘तख्त दर्शन यात्रा’ के अंतर्गत सिक्ख धर्म के पंज तख्तों में से तीन को शामिल किया गया है-अकाल तख्त साहिब (स्वर्ण मंदिर, अमृतसर) पटना साहिब (पटना, बिहार) हजूर साहिब (नांदेड, महाराष्ट्र) इसमें केशगढ़ साहिब व दमदमा साहिब को शामिल नहीं किया गया है।
  • ICCR के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे के अनुसार, गुरुनानक देव जी और सिक्ख धर्म के वैश्विक योगदान पर 6 नवंबर को एक ‘अंतरराष्ट्रीय युवा संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया है।
  • इस संगोष्ठी में अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, कनाडा, सिंगापुर और इटली के लगभग 40 सिक्ख युवा तथा भारत के 20 युवाओं ने भाग लिया।
  • यह सभी 6 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले।
  • इसके बाद तीन दिवसीय तख्त दर्शन यात्रा संपन्न हुई।
  • ध्यातव्य है कि गुरू नानकदेव जी की 550वीं जयंती 12 नवंबर को है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/iccr-to-hold-intl-youth-seminar-on-teachings-of-guru-nanak-dev-119103101485_1.html
https://aninews.in/news/national/general-news/iccr-to-hold-intl-youth-seminar-on-teachings-of-guru-nanak-dev20191031201331/