तंबाकू नियंत्रण के लिए डब्ल्यू एचओ का पुरस्कार, 2019

TOBACCO CONTROL AWARD

प्रश्न-31 मई, 2019 को किस राज्य को वर्ष 2019 के लिए तंबाकू नियंत्रण के लिए डब्ल्यूएचओ का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2019 को राजस्थान राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘तंबाकू नियंत्रण के लिए डब्ल्यूएचओ का पुरस्कार’-2019 (WHO’s Award for Tobacco Control-2019 प्रदान किया गया।
  • हर साल 31 मई को, विश्व स्वास्थ्य संगठन और इसके वैश्विक साझेदार वर्ल्ड नो टोबेरो डे (WNTD) मनाते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि WHO द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य व दक्षिण एशिया में अग्रणी रहने पर राजस्थान को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया।
  • WHO द्वार नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • हाल ही में राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया है।
  • दक्षिण एशियाई क्षेत्र में थाईलैंड, इण्डोनेशिया कि चर्चित व्यक्तियों तथा राजस्थान हेल्प डिपार्टमेंट के साथ ही यह पुरस्कार दिल्ली के बल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक को भी दिया गया है।
  • राजस्थान के व्यापक नशा मुक्ति अभियान जिसमें 1 लाख, 98 हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर तंबाकू निषेध की शपथ ली थीं।
  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2019 का फोकस ‘‘तंबाकू व फेफड़ों के स्वास्थ्य पर है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/other-states/who-award-for-rajasthan-health-dept/article27357768.ece
https://www.who.int/campaigns/world-no-tobacco-day/world-no-tobacco-day-2019
https://www.who.int/tobacco/wntd/awards-2019/en/