ड्रोन आधारित मानचित्रण परियोजना

Maharashtra to survey villages using drones
प्रश्न-31 जुलाई, 2019 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किस जिले में स्थित नीमगांव कोरहले में ड्रोन आधारित मानचित्रण परियोजना का उद्घाटन किया?
(a) अकोला
(b) अमरावती
(c) औरंगाबाद
(d) अहमदनगर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 31 जुलाई, 2019 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अहमदनगर जिले में स्थित नीमगांव कोरहले में ‘ड्रोन आधारित मानचित्रण परियोजना’ (Drone based Mapping Project) का उद्घाटन किया।
  • यह परियोजना भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्थ, राष्ट्रीय मानचित्रण एजेंसी सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा कार्यांवित की जा रही है।
  • इस परियोजना के तहत ड्रोन के माध्यम से राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों का बड़ी पैमाने पर मानचित्रण किया जा रहा है।
  • इसके लिए सर्वे ऑफ इंडिया और राजस्व भू-अभिलेख विभाग और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है।
  • परियोजनान्तर्गत राज्य में 40,000 से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्रों को आच्छादित (Cover) किया जा रहा है।
  • ड्रोन के माध्यम से गांवों की सीमाओं सड़कों की मरम्मत, गांवों में नहरों और नहरो की सीमाएं निर्धारित करने के कार्य का भी सर्वेक्षण किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192438

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/survey-of-india-signs-mou-with-maharashtra-govt-to-map-40000-villages-using-drones/articleshow/70495628.cms?from=mdr