डोरिस डे का निधन

प्रश्न-हाल ही में हॉलीवुड की ख्यातिप्राप्त व्यक्तित्व डोरिस डे का निधन हो गया वे संबंधित थीं-
(a) फिल्म निर्माण
(b) फिल्म निर्देशन
(c) अभिनय एवं गायकी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 मई, 2019 को हॉलीवुड की ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व डोरिस डे का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे अभिनय एवं गायकी से संबंधित थी।
  • उनका जन्म अप्रैल, 1992 में अमेरिका के ओहियो प्रांत के सिनसिनाटी में हुआ था।
  • उन्होंने वर्ष 1975 में अपनी आत्मकथा ‘डोरिस डेः हर ओन स्टोरी’ नाम से प्रकाशित की।
  • उनकी प्रमुख फिल्में कैलेमिटी जेन, द मैन हू नो टू मच, मूव ओवर और डार्लिंग आदि हैं।
  • उन्होंने हॉलीवुड के प्रमुख अभिनेताओं क्लार्क गेबल, कैरी ग्रांट, जेम्स स्टीवर्ट, डेविड निवेन, रॉड टेलर आदि के साथ काम किया था।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theguardian.com/film/2019/may/13/calamity-jane-star-doris-day-dies-at-97
https://www.bbc.com/news/entertainment-arts-48257670