‘डोरस्टेप डिलिवरी’ योजना

L-G Anil Baijal Approves AAP Government's 'Doorstep Delivery' Scheme

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा घर पर 40 सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ‘डोरस्टेप डिलिवरी’ योजना शुरू की गई है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) दिल्ली
(d) मणिपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2018 को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘डोरस्टेप डिलिवरी’ योजना को मंजूरी प्रदान की।
  • इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों के घर पर 40 सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
  • योजनांतर्गत दिल्ली सरकार ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र शादी के पंजीकरण, जन्म और मृत्यु प्रमाण नए जल या सीवर कनेक्शन सहित 40 सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाएगी।
  • प्रथम चरण में 8 सरकारी विभागों में 40 सेवाओं के लिए होम डिलिवरी सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत मौजूदा ऑनलाइन सर्विस प्रदान करने हेतु युवा उद्यमियों को पर्याप्त सुरक्षा उपायों द्वारा इंटरनेट कियोस्क मुहैया कराया जाएगा।
  • कियोस्क स्थापित करने हेतु शिक्षित बेरोजगारों के लिए यदि आवश्यक हुआ तो दिल्ली सरकार सॉफ्ट लोन (ऋण) देगी।
  • इसके लिए एक उपयुक्त वित्तीय मॉडल तैयार किया जाएगा।
  • दोनों प्रणालियां एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करेंगी।
  • मंजूरी के साथ ही उपराज्यपाल ने 1 माह के अंदर इंटरनेट कियोस्क स्थापित करने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित प्रशासनिक विभाग को सलाह भी दी है।
  • ज्ञातव्य है कि इस योजना को दिल्ली मंत्रिमंडल द्वारा विगत वर्ष 16 नवंबर, 2017 को मंजूरी प्रदान की गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.news18.com/news/politics/l-g-anil-baijal-approves-aap-governments-doorstep-delivery-scheme-1633003.html
http://www.hindustantimes.com/delhi-news/delhi-l-g-baijal-clears-proposal-for-doorstep-delivery-of-40-govt-services-kejriwal-says-thanks/story-wp7gxliUJvJA0VDh8ZQfdO.html
https://www.thebetterindia.com/127952/aap-doorstep-delivery-government-services-delhi/
http://www.hindustantimes.com/delhi-news/delhi-scheme-for-doorstep-delivery-of-services-cleared-here-s-all-you-need-to-know/story-Pw8a6XVsaFMgrDHyY0MprM.html