डॉ. सुबीर गोकर्ण

Dr. Subir Gokarn

प्रश्न- हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण को ’अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ (IMF) में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति किसके स्थान पर की गई है?
(a) आनंद सिन्हा
(b) के. सी. चक्रवर्ती
(c) एच. आर. खान
(d) डॉ. राकेश मोहन
उत्तर (d)
संबंधित तथ्य

  • 12 नवम्बर, 2015 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर डॉ. सुबीर गोकर्ण को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
  • इनकी नियुक्ति डॉ. राकेश मोहन के स्थान पर की गई है।
  • वाशिंगटन स्थित आईएमएफ कार्यकारी निदेशालय में डॉ. गोकर्ण भारत के अतिरिक्त बांग्लादेश, श्रीलंका व भूटान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pibmumbai.gov.in/scripts/detail.asp?releaseId=E2015PR2845
http://profit.ndtv.com/news/economy/article-subir-gokarn-appointed-executive-director-at-imf-1242749