डॉ. विहारीदास गोपालदास पटेल

प्रश्न-4 अप्रैल, 2019 को डॉ. विहारीदास गोपालदास पटेल का निधन हो गया। वह क्या थे?
(a) एक प्रसिद्ध इतिहासकार
(b) एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
(c) एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक
(d) एक प्रसिद्ध रंगकर्मी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2019 को प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. विहारीदास गोपालदास पटेल का 79 वर्ष की आयु में अहमदाबाद में निधन हो गया।
  • उन्हें वीजी (VG) और उद्यमिता आंदोलन के जनक (Fatner of Enterpreneurship Movement) के रूप में जाना जाता था।
  • भारत सरकार द्वारा अपनी स्वरोजगार योजनाओं के एक भाग के रूप में उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) के दृष्टिकोण को भी शामिल किया गया है।
  • डॉ. विहारीदास गोपालदास पटेल को भारत में उद्यमिता के विकास में योगदान हेतु वर्ष 2017 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
  • उनके द्वारा लिखित पुस्तकें ‘द सेवन बिजनेस क्राइसिस एंड हाउ टू बीट देम’,‘भारत की लघु औद्योगिक अर्थव्यवस्था का प्रबंधन’ और ‘भारत में उद्यमिता विकास कार्यक्रम और विकासशील देशों के लिए इनकी प्रासंगिकता’ हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/economy/economist-vg-patel-passes-away/article26734492.ece
http://cedtn.org/vgpatel.html
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/entrepreneurship/padma-shri-dr-v-g-patel-passed-away-at-79-leaves-an-imprint-on-the-discipline-of-entrepreneurship/articleshow/68726986.cms