डॉ. रघुराम राजन

Dr. Raghuram Rajan

प्रश्न- हाल ही में रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम राजन को बीआईएस (Bank for International Settlement) बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इसका मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) बासेल, स्विट्जरलैंड
(b) न्यूयार्क, अमेरिका
(c) वियना, ऑस्ट्रिया
(d) लंदन ब्रिटेन
उत्तर (a)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ’अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक’ (Bank for International Settlement : BIS) के निदेशक मंडल के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए।
  • इस पद पर इनका कार्यकाल नियुक्ति की तिथि से 3 वर्ष तक होगा।
  • उल्लेखनीय है कि डॉ. राजन दिसंबर, 2013 में बीआईएस के निदेशक मंडल में शामिल हुए थे।
  • ज्ञातव्य है कि अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक (BIS) विश्व का सबसे पुराना अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन है, जिसकी स्थापना 17 मई, 1930 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय बासेल, स्विट्जरलैंड में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bis.org/press/p151110.htm