डॉ.बी.आर. अंबेडकर की 128वीं जयंती

128th Birth Anniversary of Babasaheb (Dr.) B.R. Ambedkar

प्रश्न-डॉ. भीमराव अंबेडकर ने निम्नलिखित में से विश्व कौन-से विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी?
(a) कोलंबिया विश्वविद्यालय
(b) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(c) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2019 को नई दिल्ली में प्रसार भारतीय द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इस महान नेता को श्रद्धांजलि दी गई।
  • को इस अवसर पर प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉ.ए. सूर्यप्रकाश ने संविधान सभा में बाबा साहब के चयनित भाषणों पर एक पुस्तिका जारी की।
  • डॉ. अंबेडकर के भाषणों को बार-बार पढ़ना चाहिए क्योंकि सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता के लिए उनका योगदान अभूतपूर्व है और ये भाषण लोकतंत्र की आधरशिला हैं।
  • उल्लेखनीय है कि विधि अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में उन्होंने शोधकार्य भी किया था और उच्चतर शिक्षा कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/ambedkar-jayanti-remembering-the-architect-of-indian-constitution-on-his-128th-birth-anniversary/architect-of-indian-constitution/slideshow/68874092.cms

http://ddnews.gov.in/national/prasar-bharati-releases-booklet-based-dr-ambedkars-speeches

http://www.newsonair.com/News?title=Nation-pays-homage-to-Dr-Ambedkar-on-his-128th-birth-anniversary&id=362215