डॉ. चंद्रकांत देवताले

Chandrakant Deotale passes away

प्रश्न-हाल ही में डॉ. चंद्रकांत देवताले का निधन हो गया। वह थे-
(a) पत्रकार
(b) कवि
(c) इतिहासकार
(d) नाटककार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 अगस्त, 2017 को हिंदी के प्रसिद्ध कवि डॉ. चंद्रकांत देवताले का निधन हो गया।
  • उनका जन्म 7 नवंबर, 1936 को जौलखेड़ा जिला बैतूल, मध्य प्रदेश में हुआ था।
  • हिंदी साहित्य में एम.ए. तथा मुक्तिबोध की कविता पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त डॉ. देवताले ने वर्ष 1961-1996 तक मध्य प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य किया।
  • ‘हड्डियों में छिपा ज्वर’, ‘दीवारों पर खून, ‘लकड़बग्धा हंस रहा है’, ‘रोशनी के मैदान की तरफ’, ‘आग हर चीज में बताई गई थी’, ‘इतनी पत्थर रोशनी’, ‘उजाड़ में संग्रहालय’, ‘आकाश की जात बता भइया’, ‘पत्थर फेंक रहा हूँ’, ‘कवि ने कहा’ तथा प्रतिनिधि कविताएं आदि उनके प्रमुख कविता संग्रह हैं।
  • उन्हें ‘पत्थर फेक रहा हूँ’ कविता संग्रह के लिए वर्ष 2013 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • इसके अलावा उन्हें मध्य प्रदेश शासन का शिखर सम्मान, माखन लाल चतुर्वेदी कविता पुरस्कार, पहल सम्मान, भवभूति अलंकरण, कविता समय सम्मान, कुसुमाग्रज राष्ट्रीय सम्मान तथा रचना समय सम्मान सहित अनेक पुरस्कारों से विभूषित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://sahitya-akademi.gov.in/sahitya-akademi/pdf/tribute_chandrakanta_devtale_15-08-17.pdf
http://www.amarujala.com/kavya/halchal/renowned-hindi-poet-chandrakant-devtale-dies-in-delhi
http://www.uniindia.com/chandrakant-deotale-passes-away/india/news/960681.html