डॉ.एम.ओ. गर्ग (Dr. M.O.Garg)

प्रश्न- 5 फरवरी, 2015 को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक का पदभार किसने संभाला?
(a) डॉ. एम.ओ. गर्ग
(b) डॉ. राहुल खन्ना
(c) डॉ. प्रेम भाटिया
(d) डॉ. कैलाश त्रिपाठी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2015 को डॉ.एम.ओ. गर्ग ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के महानिदेशक का कार्यभार संभाला।
  • ध्यातव्य है कि इससे पूर्व डॉ.एम.ओ. गर्ग देहरादून स्थित सी.एस.आई.आर. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक थे।
  • डॉ. गर्ग रासायनिक अभियंता हैं एवं उन्होंने देश में सी.एस.आई.आर. और पेट्रोलियम उद्योग को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • डॉ. गर्ग ने नागपुर विश्वविद्यालय से रसायन इंजीनियरिंग में बी.टेक. में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था तथा उन्होंने आई.आई.टी. कानपुर से एम.टेक. किया है।
  • डॉ. गर्ग ने देश की एक बड़ी निजी रिफाइनरी में एफ.सी.सी. गैसोलाइन से शुद्ध बेंजीन निकालने की प्रौद्योगिकी के व्यवसायीकरण में सफलता प्राप्त की थी।
  • CSIR का पूरा नाम वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research) है।
  • यह एक स्वायत्त अनुसंधान एवं विकास संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 1942 में भारतीय संसद के प्रस्ताव द्वारा की गयी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115203
http://www.iip.res.in/documents/director_resume.pdf