डॉ. उर्जित पटेल

प्रश्न-10 दिसंबर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इन्होंने इस पद को संभाला था-
(a) सितंबर, 2015
(b) सितंबर, 2017
(c) सितंबर, 2016
(d) अक्टूबर, 2016
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • वह आरबीआई के 24वें गवर्नर थे।
  • इन्होंने इस पद पर सितंबर, 2016 में कार्यभार ग्रहण किया था।
  • इस पद पर उन्होंने रघुराम राजन का स्थान लिया था।
  • डॉ. उर्जित पटेल 2000 तथा 200 रुपये के नोट पर हस्ताक्षर करने वाले पहले आरबीआई गवर्नर थे।
  • वह रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर भी रह चुके हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/national/rbi-governor-urjit-patel-steps-down/article25710442.ece
https://hindi.timesnownews.com/business/article/rbi-governor-urjit-patel-resigns-know-all-details-here/328983
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/urjit-patel-resigns-as-the-rbi-governor/articleshow/67026103.cms