डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक

प्रश्न-डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्माकर के संबंध में विकल्प में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) 13 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्मारक का उद्घाटन किया।
(b) यह स्मारक नई दिल्ली में है।
(c) इसी स्थल पर डॉ. अंबेडकर ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया।
(d) इसी स्थल पर डॉ. अंबेडकर का जन्म हुआ था।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के 26 अलीपुर रोड, नई दिल्ली, स्थित महापरिनिर्वाण स्थल पर डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन किया।
  • यह स्मारक भारत के संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके योगदान को समर्पित है।
  • 21 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्री द्वारा इस स्मारक की आधारशिला रखी गई थी।
  • भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू (MHOW) में हुआ था।
  • उन्होंने 6 दिसंबर, 1956 को डॉ. अंबेडकर 26, अलीपुर रोड, नई दिल्ली (राजा सिरोही का घर) में महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था।
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने 2 दिसंबर, 2003 को इस महापरिनिर्वाण स्थल को राष्ट्र को समर्पित किया था।
  • इस इमारत में एक प्रदर्शनी स्थल, स्मारक, बुद्ध की प्रतिमा के साथ ध्यान केंद्र और डॉ. अंबेडकर की 12 फुट की कांस्य प्रतिमा स्थापित है।
  • प्रवेश द्वार पर अशोक स्तंभ (11 मीटर) और पीछे की तरफ ध्यान केंद्र निर्मित किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि डॉ. अंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1529092
http://ddnews.gov.in/national/pm-modi-inaugurate-dr-ambedkar-national-memorial-delhi