डेरा बाबा नानक भूमि जांच चौकी

प्रश्न-11 फरवरी, 2019 को केंद्र सरकार ने पंजाब के किस जिले में स्थित डेरा बाबा नानक भूमि जांच चौकी को एक अधिकृत आब्रजन जांच चौकी घोषित किया?
(a) फिरोजपुर
(b) गुरुदासपुर
(c) फरीदकोट
(d) फतेहगढ़ साहिब
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 फरवरी, 2019 को केंद्र सरकार ने पंजाब के गुरुदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक भूमि जांच चौकी (Dera Baba Nanak land Check Post) को एक अधिकृत आब्रजन जांच चौकी घोषित किया।
  • यह जांच चौकी (चेक पोस्ट) पाकिस्तान में स्थित करतारपुर गुरुद्वारा जाने और आने का द्वार है।
  • गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार वैध यात्रा दस्तावेजों वाले यात्रियों के सभी वर्ग इस चौकी से आवागमन कर सकते हैं।
  • 26 नवंबर, 2018 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुदासपुर के मान गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी।
  • 28 नवंबर, 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी भाग में 4 किमी. लंबे कॉरिडोर (गलियारा) का शिलान्यास किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/govt-designates-dera-baba-nanak-land-post-connecting-kartarpur-in-pak-as-immigration-centre/articleshow/67945567.cms

https://indianexpress.com/article/india/govt-designates-dera-baba-nanak-land-post-connecting-kartarpur-in-pak-as-immigration-centre/