डेफ कनेटक्ट, 2019

Def-Connect 2019
प्रश्न-11 नवंबर, 2019 को डेफ कनेक्ट, 2019 नाम से एक रक्षा नवाचार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
(b) इसका आयेाजन रक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया।
(c) सम्मेलन में आईडीएक्स पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
(d) सम्मेलन में डिफेंस इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज (डिस्क)-II की शुरुआत की गई।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 11 नवंबर, 2019 को नई दिल्ली में ‘डेफ कनेक्ट, 2019’ नाम से एक रक्षा नवाचार सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य आईडेक्स ईको सिस्टम के सभी हितधारकों अर्थात रक्षा मंत्रालय, उत्कृष्टता पहल हेतु चयनित स्टार्टअप्स, साझेदार इन्क्यूबेटर्स, डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन, नोडल एजेंसियों (थल सेना, नौसेना, वायु सेना) और डीआरडीओ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, भारतीय आयुध कारखानों, एमएसएमई उद्योग संघों को एक मंच पर लाना था।
  • इसमें रक्षा उत्कृष्टता (आईडेक्स) पहल के लिए नवाचारों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।
  • इसको प्रदर्शित करने का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में भविष्य के संभावित उद्यमियों के लिए एक आउटरीच और क्षमता निर्माण के अवसर उपलब्ध कराना था।
  • सम्मेलन में आईडीईएक्स (iDEX) पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
  • डिफेंस एक्सपो-2020 के तहत डिफेंस इंडिया स्टार्ट-अप चैंलेंज (डिस्क)-III की शुरुआत की गई।
  • सम्मेलन के दौरान तीन नए इन्क्यूबेटरों (भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू, आईआईटी हैदराबाद और मकर गांव) के बीच समझौता-ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा विभाग की आईडीईएक्स पहल की शुरुआत अप्रैल, 2018 में की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aviation-defence-universe.com/def-connect-2019-creates-a-connect-between-all-stakeholders-for-indian-mods-idex/

https://www.loksatya.com/tag/def-connect-2019/