डूरंड कप, 2019

Durand Cup-2019
प्रश्न-24 अगस्त, 2019 को संपन्न फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप, 2019 का खिताब किस फुटबॉल क्लब ने जीता?
(a) इंडियन एयरफोर्स
(b) ईस्ट बंगाल
(c) गोकुलम केरल
(d) एफसी गोवा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2-24 अगस्त, 2019 के मध्य फुटबॉल प्रतियोगिता डूरंड कप, 2019 कोलकाता में संपन्न हुई।
  • त्रिनिदाद के फॉरवर्ड मार्कस जोसफ के दो गोलों की मदद से डूरंड कप टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे गोकुलम केरल एफसी ने फाइनल में 16 बार के चैंपियन मोहन बागान को 2-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता –  गोकुलम केरल
  • उपविजेता – मोहन बागान एफसी
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल – मार्कस जोसफ (गोकुलम केरल) 11 गोल।
  • केरल की किसी टीम ने 22 वर्ष बाद एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब को अपने नाम किया है।
  • इससे पूर्व एफसी कोच्चि ने इस खिताब को जीता था।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/football/durand-cup-2019-final-mohun-bagan-vs-gokulam-kerala-live-streaming-score-updates-goals-kolkata-indian-football-suhair-francisco-marcus-joseph-ubaid/article29243177.ece

https://durandcup.in/about/

https://www.jagranjosh.com/current-affairs/durand-cup-2019-gokulam-kerala-beats-mohun-bagan-to-win-title-1566796600-1