डूइंग बिजनेस इंडेक्स-2020

Doing Business, 2020
प्रश्न-24 अक्टूबर, 2019 को विश्व बैंक समूह द्वारा जारी रिपोर्ट ‘डूइंग बिजनेस, 2020 के अंतर्गत डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2020 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?
(a) 63वां
(b) 74वां
(c) 77वां
(d) 80वां
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 24 अक्टूबर, 2019 को वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक समूह द्वारा 17वीं रिपोर्ट ‘डूइंग बिजनेस, 2020’ (Doing Business, 2020) जारी किया गया।
  • इस वर्ष की रिपोर्ट का केंद्रीय विषय (Theme)-‘‘Comparing Business Regulation in 190 Economies” है।
  • इस रिपोर्ट के अंतर्गत जारी ‘डूइंग बिजनेस इंडेक्स’ (Doing Business Index), 2020 में 190 देशों की अर्थव्यवस्थाओं को शामिल किया गया है।
  • इस सूचकांक में न्यूजीलैंड (स्कोर-86.8) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात सिंगापुर (स्कोर-86.2) को दूसरा, हांगकांग (SAR, China) (स्कोर-85.3) को तीसरा, डेनमार्क (स्कोर-85.3) को चौथा तथा दक्षिण कोरिया (स्कोर 84.0) को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में सबसे निम्न व्यापार नियामक माहौल वाले देशों की सूची में क्रमशः सोमालिया (190वां स्थान), इरीट्रिया (189वां स्थान), वेनेजुएला (188वां स्थान), यमन (187वां स्थान) तथा लीबिया (186वां स्थान) शामिल हैं।
  • डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2020 में भारत को 63वां (स्कोर-71.0) स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जबकि गतवर्ष भारत इस सूचकांक में 77वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में चीन को 31वां, भूटान को 89वां, नेपाल को 94वां, श्रीलंका को 99वां, पाकिस्तान को 108वां तथा बांग्लादेश को 168वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में ब्रिक्स देशों में भारत के अलावा, रूस 28वें, चीन 31वें, दक्षिण अफ्रीका 84वें तथा ब्राजील 124वें स्थान पर रहा।
  • विश्व बैंक समूह की इस रिपोर्ट के अनुसार, उच्च रैंकिंग का मतलब है कि उस विशिष्ट देश की सरकार ने कारोबार करने के लिए अनुकूल नियामक माहौल उपलब्ध कराया है। जबकि निम्न रैंकिंग, व्यापार के प्रतिकूल माहौल को दर्शाती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldbank.org/en/news/feature/2019/10/24/doing-business-2020-sustaining-the-pace-of-reforms

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/india-jumps-to-63rd-position-in-world-banks-doing-business-2020-report/articleshow/71731589.cms

https://www.thehindubusinessline.com/economy/india-jumps-14-places-to-63position-in-world-banks-doing-business-2020-survey/article29783189.ece