डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2016

doing business index 2015

प्रश्न-27 अक्टूबर, 2015 को विश्व बैंक तथा अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम द्वारा जारी डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2016 के अनुसार प्रथम स्थान किस देश को प्राप्त हुआ है?
(a) सिंगापुर
(b) न्यूजीलैंड
(c) भारत
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक तथा अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम द्वारा 27 अक्टूबर, 2015 तेरहवीं बिजनेस इंडेक्स, 2016 जारी किया गया।
  • इस वर्ष की रिपोर्ट का शीर्षक है-Doing Bussiness 2016: Measuring Regulatory Quality and Efficiency.
  • इस वर्ष की रिपोर्ट का केंद्रीय विषय (Theme) है-‘नियामक गुणवत्ता और क्षमता को मापना’ (Measuring Regulatory Quality and Efficiency)।
  • वर्ष 2016 हेतु जारी रिपोर्ट में 189 देशों की अर्थव्यवस्थाओं को सम्मिलित किया गया है।
  • वर्ष 2016 हेतु जारी डूइंग बिजनेस इंडेक्स में सिंगापुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। न्यूजीलैंड दूसरे, डेनमार्क तीसरे, कोरिया गणराज्य चौथे तथा हांगकांग पांचवें स्थान पर है।
  • डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2016 में सबसे निम्न व्यापार नियामक माहौल वाले देशों की सूची में क्रमशः इरिट्रिया (Eritrea) (189वां स्थान), लीबिया (188वां स्थान), दक्षिण सूडान (187 वां स्थान),वेनेजुएला (186वां स्थान) शामिल हैं।
  • डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2016 में भारत को 130वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि गतवर्ष यह 142वें स्थान पर था।
  • डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति निम्न रही-पाकिस्तान (138 वां स्थान), चीन (84 वां स्थान), बांग्लादेश (174 वां स्थान), श्रीलंका (107वां स्थान) तथा नेपाल (99वां स्थान)।
  • डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2016 में ब्रिक्स देशों में रूस 51 वें, दक्षिण अफ्रीका 73 वें, चीन 84 वें तथा ब्राजील 116 वें स्थान पर रहा।
  • विश्व बैंक की इस रिपोर्ट के अनुसार, उच्च रैंकिंग का मतलब है कि उस विशिष्ट देश की सरकार ने कारोबार करने के लिए अनुकूल विनियामक माहौल उपलब्ध कराया है। निम्न रैंकिंग व्यापार के प्रतिकूल माहौल को दर्शाती है।
  • अल्पसंख्यक निवेशकों के हितों की रक्षा के संबंध में भारत विश्व का आठवां (8वां) सबसे अच्छा देश है।
  • इसके तहत निदेशकों द्वारा अपने निजी लाभ हेतु कंपनी की संपति के दुरुपयोग के खिलाफ अल्पसंख्यक शेयर धारक सुरक्षा के उपायों की शक्ति को मापा जाता है।
  • साथ ही शेयरधारक के अधिकारों, प्रशासन के सुरक्षा उपायों और दुरुपयोग का खतरा कम करने हेतु कार्पोरेट पारदर्शिता की आवश्यकता का आकलन किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि इस संबंध में भारत कई विकसित एवं प्रमुख विकाशील देशों जैसे-अमेरिका (35 वां), जापान (36 वां), जर्मनी (49 वां) और ऑस्ट्रेलिया (66 वां) से आगे है।
  • गौरतलब है कि आठवें स्थान पर भारत के अतिरिक्त अल्बानिया, आयरलैंड, इजरायल, मंगोलिया और कोरिया हैं।
  • अल्पसंख्यक निवेशकों की रक्षा के संबंध में सिंगापुर का शीर्ष स्थान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.doingbusiness.org/reports/global-reports/doing-business-2016
http://francais.doingbusiness.org/~/media/GIAWB/Doing%20Business/Documents/Annual-Reports/English/DB16-Full-Report.pdf

One thought on “डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2016”

Comments are closed.