डीडी अरुणप्रभा का शुभारंभ

DD Arun Prabha launches

प्रश्न-9 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य पर केंद्रित विशेष दूरदर्शन उपग्रह चैनल डीडी अरुणाप्रभा का शुभारंभ किया?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटानगर में अरुणाचल प्रदेश पर केंद्रित विशेष दूरदर्शन उपग्रह चैनल ‘डीडी अरुण प्रभा’ का शुभारंभ किया।
  • यह दूरदर्शन का 24वां उपग्रह चैनल है।
  • इस चैनल का प्रसारण केंद्र अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित हैं।
  • इसमें डिजिटल उपग्रह के जरिए समाचार संकलन की इकाई भी होगी।
  • इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जोलांगराकप (अरुणाचल प्रदेश) में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTTI) के स्थायी परिसर की आधारशिला भी रखी।
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इस संस्थान का यह तीसरा परिसर होगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=PM-Modi-launches-DD-Arun-Prabha-channel-in-Itanagar-today&id=359495