डीजीसीए के नए पूर्णकालिक महानिदेशक

Arun Kumar appointed as DGCA chief
प्रश्न-9 जुलाई, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे नागर विमानन महानिदेशालय का नया पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया?
(a) एम. साथियावेथी
(b) बी.एस. भुल्लर
(c) अरूण कुमार
(d) दीपक गुप्ता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9 जुलाई, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरूण कुमार नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के नए पूर्णकालिक महानिदेशक (DG) नियुक्त हुए।
  • नागर विमानन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अरूण कुमार 31 मई से 9 जुलाई, 2019 तक डीजीसीए के प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
  • वह वर्ष 1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
  • इनसे पूर्व बी.एस. भुल्लर डीजीसए के पूर्णकालिक महानिदेशक थे।
  • DGCA के बारे में
  • यह नागर विमानन मंत्रालय का संबद्ध कार्यालय है।
  • यह नागर विमानन के क्षेत्र में एक विनियामक निकाय है, जो मुख्यतः सुरक्षा संबंधी विषयों पर कार्यवाही करता है।
  • इसके अलावा यह अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) के साथ सभी विनियामक कार्यों का समन्वय भी करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.firstpost.com/india/arun-kumar-appointed-as-dgca-chief-haryana-cadre-ias-officer-also-headed-aviation-regulation-body-as-additional-charge-since-may-6966641.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/arun-kumar-appointed-as-dgca-chief-119070901185_1.htmls