डीएससीआई उत्कृष्टता पुरस्कार, 2018

DSCI Excellence Award-2018

प्रश्न-किस संस्था ने ‘डीएससीआई उत्कृष्टता पुरस्कार, 2018’ का पुरस्कार जीता?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी खड़गपुर
(c) आईआईटी मुंबई
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • आईआईटी खड़गपुर को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र मेंउच्च कार्य के लिए डीएससीआई उत्कृष्टता पुरस्कार, 2018 प्रदान किया गया।
  • यह पुरस्कार भारत सुरक्षा डेटा परिषद द्वाराप्रदान किया गया जो नैसकॉम (NASSCOM) द्वारा स्थापित डेटा संरक्षण परएक निकाय है।
  • यह पुरस्कार आईआईटी खड़गपुर को किप्टोग्राफी,हार्डवेयर सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा के क्षेत्र में शोध कार्य एवंछात्रों के मध्य जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रदान किया गया।
  • कंप्यूटर के क्षेत्र में यह प्रयास अनुसंधान,उद्योग, सुरक्षा एवं शासन में डिजिटल क्रांति के लक्ष्य को पूरा करने में सहायकहोगा।
  • नैसकॉम (NASSCOM/NationalAssociation of Software and Services Companies) भारत के सूचना प्रौद्योगिकी तथा बीपीओं का एकव्यापारिक संघ है। यह एक गैर-लाभकारी उद्योग संघ है जिसकी स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर की स्थापनावर्ष 1951 में हुई थी।

लेखक-अनुजतिवारी

संबंधित लिंक…

https://indianexpress.com/article/education/iit-kharagpur-wins-dsci-excellence-award-5484636/

https://www.dsci.in/content/about-us#about_section