‘डीआरडीओ द्वारा UAV’ का उड़ान परीक्षण

प्रश्न-13 मई, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा जिस चालक रहित विमान (UAV) का परीक्षण किया गया, उसका नाम क्या है?
(a) उदम
(b) अभ्यास
(c) ध्रुव
(d) धनुष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 मई, 2019 को ओडिशा के चांदीपुरि स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से ‘अभ्यास’ (ABHYAS) नामक एक चालक रहित विमान (UAV) का उड़ान परीक्षण सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
  • वास्तव में ‘अभ्यास’ एक ऐसा UAV है, जो ‘हाई स्पीड एक्सपेंडेबल, एरियल टार्गेट’ (HEAT: High-Speed Expendable Aerial Target) की भूमिका अदा करता है।
  • वस्तुतः इस प्रकार के विमानों को ‘लक्ष्य ड्रोन’ (Traget Drone) भी कहा जाता है।
  • लक्ष्य ड्रोन, विभिन्न प्रकार की इंटरसेप्टर मिसाइलों, जैसे सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और क्रूज एवं बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणालियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
  • ‘अभ्यास’ ड्रोन एक गैस टर्बाइन इंजन द्वारा चालित है।
  • साथ ही यह एक स्वदेश विकसित एमईएमएस (MEMS: Micro-Electro Mechanical System) आधारित नौवहन (Navigation) प्रणाली से भी लैस है।
  • उल्लेखनीय है कि बिना इंजन के इस ड्रोन की पहली परीक्षण उड़ान वर्ष 2012 में संपन्न हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189994
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/drdo-conducts-successful-flight-test-of-abhyas/articleshow/69314057.cms