डीआरडीओ द्वारा एचएसटीडीवी का सफल परीक्षण

प्रश्न-12 जून, 2019 को डीआरडीओ ने कहां पर स्वदेश विकसित हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर व्हीकल (HSTDV) का सफल परीक्षण किया?
(a) डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा
(b) जैसलमेर, राजस्थान
(c) पोखरण, राजस्थान
(d) विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेश विकसित हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर व्हीकल (HSTDV) का सफल परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण ओडिशा तट के पास स्थित डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप के एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) के प्रक्षेपण परिसर चार से किया गया।
  • HSTDV हाइपरसोनिक गति से उड़ान भरने वाले यान के लिए मानवरहित प्रदर्शक वाहन है।
  • यह 20 सेकंड में 6 मैक की रफ्तार और 32.5 किमी. ऊंचाई तक जा सकता है।
  • यह हाइपरसोनिक और लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों के लिए यान के तौर पर प्रयोग किए जाने के अलावा यह एक दोहरे उपयोग की प्रोद्योगिकी है जो कई असैन्य कार्यों में भी प्रयोग की जाएगी।
  • बेहद कम लागत पर उपग्रहों के प्रक्षेपण में भी इसका इस्तेमाल होगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/drdo-conducts-maiden-test-of-hypersonic-technology-demonstrator/article27890922.ece